कौशाम्बी,
मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी ने “स्वच्छता ही सेवा” के तहत श्रमदान का किया स्थलीय निरीक्षण,दिए निर्देश,
यूपी के प्रयागराज मंडल के मण्डलायुक्त एवम कौशाम्बी जनपद के नोडल अधिकारी विजय विश्वास पन्त ने रविवार को पक्का तालाब मूरतगंज एवं ग्राम पंचायत महगॉव में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी ने नगर पालिका परिषद के पक्का तालाब मूरतगंज में श्रमदान के निरीक्षण के दौरान ई0ओ0 को तालाब की और बेहतर साफ-सफाई कराकर सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत महगॉव में महगॉव इण्टर कालेज के पास श्रमदान कार्यक्रम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने गॉव महगॉव में मलिन बस्ती के निरीक्षण के दौरान विशेष अभियान चलाकर पूरे गॉव की साफ-सफाई करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि गॉव में जगह-जगह एकत्र कूडे को हटवाया जाय।
उन्होंने गॉव में हर घर नल से जल के तहत् पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोडी गई सड़क को ठीक प्रकार से न बनाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सड़क को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालय में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सचिव ग्राम पंचायत को बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने विगत 02 वित्तीय वर्ष में ग्राम में कराये गये कार्यो की बुकलेट उपलब्ध कराने तथा ग्राम में बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट के अवलोकन के दौरान तकनीकी जॉच कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामवासियों से वार्ता कर पेंशन मिलने एवं राशन मिलने आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों द्वारा कब्रिस्तान एवं ग्राम समाज की जमीन की पैमाइश कराकर अलग-अलग कराये जाने के अनुरोध पर उप जिलाधिकारी चायल को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से वार्ता कर पढाई करने की जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चो से कहा कि नियमित रूप से स्कूल जाय तथा मन लगाकर पढाई करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,उप जिलाधिकारी चायल दीपेन्द्र यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर त्रिवेदी एवं खण्ड विकास अधिकारी संजय गुप्ता उपस्थित रहे।