कॉमन धान श्रेणी 2183 रुपये प्रति कुन्तल तथा ग्रेड-ए के धान का मूल्य 2203 रुपये प्रति कुन्तल की दर से की जा रही खरीद

उत्तर प्रदेश,

कॉमन धान श्रेणी 2183 रुपये प्रति कुन्तल तथा ग्रेड-ए के धान का मूल्य 2203 रुपये प्रति कुन्तल की दर से की जा रही खरीद,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी उपज का उचित एवं लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धान खरीद एक अक्टूबर, 2023 से शुरू कर दी है। इस खरीद वर्ष में विभिन्न श्रेणी के धान के समर्थन मूल्य के तहत कॉमन धान श्रेणी 2183 रुपये प्रति कुन्तल तथा ग्रेड-ए के धान का मूल्य 2203 रुपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद की जा रही है।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 942.24 मीट्रिक टन खरीद हुई है। खरीद के लिए खाद्य विभाग के 1350 क्रय केन्द्र, पी0सी0एफ0 के 1600, पी0सी0यू0 के 550, यू0पी0एस0एस0 के 200, मण्डी परिषद के 100 तथा भारतीय खाद्य निगम के 200 क्रय केन्द्र संचालित किये गये हैं। धान खरीद से सम्बन्धित शिकायतें और सुझाव का पंजीकरण टोल फ्री नं0-1800-1800-150 पर दर्ज करायी जा सकती हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor