आयुष मंत्री ने दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफ़ाई के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश,

आयुष मंत्री ने दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफ़ाई के दिए निर्देश,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय अतर्रा बाँदा एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, अनथुवा बाँदा का निरीक्षण कर डॉक्टर्स की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफ़ाई सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं जरूरी दिशानिर्देश दिए।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि मरीजों के लिए आधारभूत सुविधाओं के प्रबंध एवं ख़ाली जगह पर पेड़-पौधें लगाने के निर्देश दिये।

डा0 दयालु ने कहा कि आने वाले मरीज और तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका अस्पताल प्रशासन ध्यान रखें उन्होंने कहा कि हाल में वेटिंग हॉल में पंखे, लाइट, सिटिंग चेयर इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त रखें एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू फैला हुआ है, इस दृष्टि से विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने डॉक्टर एवं स्टाफ की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जिससे कि मरीजों को परेशानी ना हो और उन्हें समय पर इलाज उपलब्ध हो सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor