जमीन कब्जा कर रहे भू माफिया पर भारी पड़े ईओ भरवारी,कब्जे से मुक्त कराई जमीन

कौशाम्बी,

जमीन कब्जा कर रहे भू माफिया पर भारी पड़े ईओ भरवारी,कब्जे से मुक्त कराई जमीन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में राजस्व विभाग में दर्ज़ बंजर भूमि पर एक भू माफिया की निगाह गड़ गई और आनन फानन में उस भूमि पर नींव भरवा कर कब्जा करना सुरू कर दिया, कब्जे की शिकायत लोगो ने की तो पर मौके पर पहुंचे ईओ सुनील मिश्रा और अध्यक्ष कविता पासी ने कब्ज़ा कर रहे भू माफिया से ज़मीन को मुक्त कराया,जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराए जाने पर लोगो ने अध्यक्ष और ईओ को धन्यवाद दिया है।

दरअसल नगर पालिका भरवारी के वार्ड नंबर 17 सरजू दास नगर के खलीलाबाद में में चायल तहसील के राजस्व विभाग में दर्ज़ आराजी संख्या 462 रकबा 0.0340हेक्टेयर भूमि खतौनी में बंजर भूमि दर्ज है l जिस भूमि में वही के लोग सार्वजनिक कार्यों में इसका उपयोग करते है l इस भूमि में वहीं के महफूज़ अहमद पुत्र सिद्धू निवासी बरीपुर थाना कोखराज अपने कई साथियों के साथ इस बंजर भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया,जिसकी शिकायत वहीं के लोगो ने 28 सितम्बर को एसडीएम चायल को की थी, मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियो ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था , लेकीन एक हफ्ते से फिर धीरे धीरे निर्माण कार्य शुरू किया तो लोगों ने इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी l

लोगो की शिकायत पर मौके पर पहुंचे ईओ सुनील मिश्रा और अध्यक्ष कविता पासी ने तत्काल बंजर जमीन पर कब्जा कर रहे लोगो से ज़मीन के कागजात दिखाने को कहा लेकिन वो दिखा नहीं सके, अध्यक्ष ने जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को बन्द करवा कर, एसडीएम चायल को कल मौके पर राजस्व टीम भेज कर नाप कर अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए कहा है l

इस संबंध में ईओ सुनिल मिश्रा ने बताया कि अवैध कब्जे की सुचना पर मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य बंद करवा कर , जमीन की नाप कराई गई है, भूमि बंजर के नाम दर्ज़ है, कल राजस्व टीम के साथ भूमि अधिग्रहण कर सार्वजनिक उपयोग में भूमि का प्रयोग होगाl

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor