मण्डलायुक्त ने जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड के लिए एक महीने बाद का समय देने पर दोषी इन्टर्नशिप कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

मण्डलायुक्त ने जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड के लिए एक महीने बाद का समय देने पर दोषी इन्टर्नशिप कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटाने के दिए निर्देश,

यूपी के प्रयागराज मंडल के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा जिला अस्पताल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान मरीज/मरीज के परिजनो से वार्ता करने पर बताया गया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चो की माताओं से वार्ता करते हुए कहा कि बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार दिया जाय तथा नियमित रूप से बच्चों का टीकाकरण कराया जाय।

मण्डलायुक्त द्वारा डिजिटल एक्सरे रूम एवं सिटी स्कैन रूम के निरीक्षण के दौरान एक मरीज ने पर्चा देते हुए बताया कि उसे अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए एक महीने बाद का समय दिया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए दोषी इन्टर्नशिप कर्मी अरविन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाने तथा सम्बन्धित कालेज को पत्र भेजकर अरविन्द कुमार के विरूद्ध कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने डायलिसिस एवं एस0एन0सी0यू0 वार्ड के निरीक्षण के दौरान सी0एम0एस0 को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन खिडकियों में जाली नहीं लगा है उन सभी खिडकियों में जाली लगवाया जाय।

इस अवसर पर डीएम सुजीत कुमार,सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र सहित अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor