कौशाम्बी,
मण्डलायुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक,
यूपी के प्रयागराज मंडल के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने मॉ शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की ।
बैठक में मण्डलायुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्या की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्राप्त दावें/आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित किया जाय तथा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का व्यापक पचार-प्रसार कराया जाय। उन्होंने कहा कि जेण्डर रेशियों एवं ई0पी0 रेशियों पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई पात्र मतदाता छूटने न पायें। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर के टोल फ्री नम्बर-1950 एवं टेलीफोन नम्बर-05331-232796 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। इसके साथ उन्होंने कहा कि इण्टर कालेज, डिग्री कालेज एवं नर्सिंग कालेज आदि पर विशेष अभियान चलाकर अर्ह नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाय।
बैठक में बताया गया कि अभी तक 02 राजनैतिक दलों के द्वारा ही बी0एल0ए0 की सूची उपलब्ध कराई गयी है,जिस पर मण्डलायुक्त न शेष राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि बी0एल0ए0 की सूची शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याआें/सुझावां को प्राप्त करते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को बी0एल0ओ0 की सूची उपलब्ध करा दिया जाय।
इस अवसर पर डीएम सुजीत कुमार एवं एडीएम अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि मौजूद रहे।