कौशाम्बी,
मण्डलायुक्त ने निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण पर मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,
यूपी के प्रयागराज मंडल के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण की द्वितीय विशेष अभियान पर कौशाम्बी जनपद के मतदान केन्द्र-उच्च प्र्राथमिक विद्यालय सयारा मीठेपुर तथा प्राथमिक विद्यालय-सौरई खुर्द, पल्हाना उपरहार एवं कसिया पूर्व का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बी0एल0ओ0 से अब तक प्राप्त फार्म-6,7 एवं 8 की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाय कि कोई अर्ह मतदाता छूटने न पायें तथा ई0पी0 रेशियों एवं जेण्डर रेशियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने सभी बी0एल0ओ0 को घर-घर जाकर सर्वे कर नये मतदाता/छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मे दर्ज कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान डीएम सुजीत कुमार एवं एडीएम अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।








