अवैध कब्जा कर फसल बोने और काटने वाली भूमि को एसडीएम ने कराया कब्जा मुक्त

कौशाम्बी,

अवैध कब्जा कर फसल बोने और काटने वाली भूमि को एसडीएम ने कराया कब्जा मुक्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोला स्थित गाटा संख्या 563 जिसका रकबा लगभग 52 बीघा है, वह पशुचर खाते की भूमि है, इस ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर ग्राम बभनपुरा व खरवा के लोगों द्वारा अवैध रूप से प्रतिवर्ष धान की फसल बोकर कब्जा करने की शिकायतें लगातार प्राप्त होने पर एसडीएम मंझनपुर द्वारा प्रकरण की सम्यक जांच कराई गई, राजस्व टीम के द्वारा जांच के दौरान प्रश्नगत भूमि की अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच की गई।

जांच के दौरान पाया गया कि उपरोक्त पशुचर खाते की भूमि पर ग्राम बभन पूर्व व खेरवा निवासी ज्ञान प्रकाश, राम प्रकाश, ओम प्रकाश, संगम गर्ग, बाबूलाल गर्ग, रामेश्वर गर्ग, राम प्रसाद, बिंदेश्वरी, जितेंद्र गर्ग, लव कुश, जय नारायण आदि के द्वारा मना करने के बावजूद विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा करके धान की फसल बोई एवं काटी जाती है।

एसडीएम मंझनपुर के द्वारा नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ उपरोक्त सुरक्षित खाते की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पशुचर खाते की भूमि पर खड़ी धान की फसल को कटवा कर जप्त करने का निर्देश दिया गया, जिसके क्रम में राजस्व टीम के द्वारा कंबाइन हार्वेस्टर के माध्यम से धान की फसल को कटवाते हुए ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor