संयुक्त सचिव,आवास एवं शहरी मंत्रालय,भारत सरकार ने’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक 

कौशाम्बी,

संयुक्त सचिव,आवास एवं शहरी मंत्रालय,भारत सरकार ने’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में संयुक्त सचिव, आवास एवं शहरी मंत्रालय, भारत सरकार दीपक अग्रवाल ने सम्राट उदयन सभागार में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की ।

बैठक में संयुक्त सचिव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य-सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन/विशेष कर वंचित लोगों को जागरूक करना,विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करना तथा लाभान्वित लाभार्थियों से उनके अनुभव/फीडबैक प्राप्त करना आदि है।जनपद में आई0ई0सी0 वैन को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया जायेंगा। आई0ई0सी0 वैन को ऑडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पैम्फलेट एवं बुकलेट आदि के माध्यम से सूचना के प्रसार को बढाया जायेंगा। भारत सरकार द्वारा उद्देश्य के लिए एक आईटी पोर्टल और एक ऐप विकसित किया गया है, जिस पर यात्रा से सम्बन्धित दैनिक प्रगति,फोटो एवं वीडियो आदि को अपलोड किया जायेंगा। यात्रा को रोस्टर/कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित किया जाय।

संयुक्त सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व,जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,नैनो उर्वरक का उपयोग एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से कैम्प लगाकर लाभान्वित किया जाय। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया,आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना एवं पीएम सौभाग्य योजना आदि से कैम्प लगाकर लाभान्वित किया जाय।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक एवं प्रभावी रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण संवाद यात्रा की तिथि एवं समय के सम्बन्ध में स्थानीय सहयोग से मुनादी एवं डुग्गी के माध्यम से ग्राम के समस्त आमजन तक जानकारी पहुचायी जाय। घरौनी/स्वामित्व योजना से संतृप्त ग्राम के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक को भी पुरस्कृत कर उत्सव का आयोजन किया जाय। लाभार्थी से उसकी जुबानी योजना से लाभ की कहानी का प्रस्तुतीकरण कराया जाय। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जाय। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया का प्रचार-प्रसार कराया जाय। ग्रामीण संवाद यात्रा के गॉव में निपुण उत्सव मनाये जाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें,ताकि सम्बन्धित ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के कम से कम 80 प्रतिशत विद्यार्थी निपुण हो चुके हों। सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को भी प्रशस्ति पत्र वितरित जाय। ग्राम में सम्बन्धित बैंक का स्टाल लगाकर बैंक के स्टाल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, के0सी0सी0 एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण आदि कार्यक्रम शासनादेशानुसार आयोजित किया जाय।

डीएम सुजीत कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत शासनादेशानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है, ग्रामां के कलस्टरवार एवं नगर निकाय के वार्डवार रोस्टर बनाया जा चुका है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराया जायेंगा।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor