कौशाम्बी,
सीडीओ ने “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम की समीक्षा कर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का सर्वे कर सूची संकलित कराने के दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने विकास भवन में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में सीडीओ ने अभी तक जनपद के ग्रामों में आयोजित हुए “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का फीडबैक एवं छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित/चयन के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की जानकारी नोडल अधिकारियों से प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों की सूची मोबाइल नम्बर सहित विकास खण्ड स्तर पर तैयार करना सिनश्चित करें तथा आवेदकों का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाय।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के आयोजन के एक सप्ताह के अंदर सर्वे कराते हुए लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन किया जाय तथा सत्यापन में पात्र पाए गए आवेदकों से आवश्यक अभिलेख एकत्र कर विभागीय पोर्टल पर उनके आवेदन को ऑनलाइन करायें, यदि किसी आवेदक के पास आय, जाति, निवास या बैंक खाता अनुपलब्ध है तो अर्न्तविभागीय समन्वय करते हुए आवेदक को लाभान्वित कराया जाय।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद यदि कोई पात्र लाभार्थी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह जाता है तो सम्बन्धित विभागीय कर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेंगी। सभी विभागीय अधिकारी अभी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा से आच्छादित ग्राम पंचायतों में रजिस्टर्ड किए गए लाभार्थियों की सूची दिनांक 20 दिसम्बर 2023 तक तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में परियोजना निदेशक मनोज वर्मा, उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक जितेन्द्र चौधरी, जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए0के0 सागर एवं बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।