डीएम ने खाद विक्रेताओं के साथ की बैठक,निर्धारित दर से अधिक कीमत से बिक्री पर विक्रेता के विरूद्ध FIR दर्ज किए जाने के निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने खाद विक्रेताओं के साथ की बैठक,निर्धारित दर से अधिक कीमत से बिक्री पर विक्रेता के विरूद्ध FIR दर्ज किए जाने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में जनपद के खाद विक्रेताओं के साथ बैठक की ।बैठक में डीएम ने खाद विक्रेताओं की समस्याओं/सुझाओं को सुनते हुए कहा कि निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री न किया जाय, शिकायत प्राप्त होने पर तथा औचक निरीक्षण में दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने खाद विक्रेताओं से कहा कि शत-प्रतिशत खाद की बिक्री ई-पॉश मशीन से ही की जाय तथा किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनौ डी0ए0पी0 के उपयोग के लिए भी जागरूक किया जाय। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि नियमों का उल्लघन पाये जाने पर सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor