मकर संक्रान्ति एवं गणतन्त्र दिवस आदि को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए डीएम,एसपी ने की बैठक

कौशाम्बी,

मकर संक्रान्ति एवं गणतन्त्र दिवस आदि को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए डीएम,एसपी ने की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्राट उदयन सभागार में आगामी पर्व मकर संक्रान्ति एवं गणतन्त्र दिवस आदि पर्व को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की।

बैठक में डीएम एवम एसपी द्वारा सभी एसडीएम, सीओ एवं थाना प्रभारियों से आगामी पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओं/सुझाओं को प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि त्योहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्योहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।

डीएम ने सभी एसडीएम, सीओ एवं थाना प्रभारियों से कहा कि सम्वेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा त्यौहार रजिस्टर का भली-भॉति अध्ययन कर लिया जाय। उन्होंने सभी एसडीएम और सीओ को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण व फूट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को जनपद के मन्दिरों में कई कार्यक्रम होने हैं, इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी ई0ओ0 को अपने क्षेत्र में स्थित मन्दिरों की साफ-सफाई एवं आवश्यकतानुसार मोबाइल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दियें।

इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों के मन्दिरो की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को जे0ई0 की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने तथा सी0एम0ओ0 को आवश्यकतानुसार सी0एच0सी0 वार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दियें।

उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवारा घूम रहें गोवंशों को पकड़वाकर संरक्षित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी गोवंश आवारा घूमतें हुए न पायें जाय।उन्होंने श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियें।

बैठक में बताया गया कि ख्वाजा कड़कशाह का 729वॉ उर्स ख्वाजा कड़कशाह की मजार ग्राम सुल्तानपुर में दिनांक 12.01.2024 से 19.01.2024 तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, इस सम्बन्ध में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक व्यवस्थायें एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मकर संक्रान्ति पर गंगा व यमुना नदी में श्रद्धालुओं के स्नान, पभोषा मेला तथा मन्दिरों में कई कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। उन्होंने सभी सीओ एवं थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना न होने पाये। यातायात व्यवस्था सुचारू रखा जाय। महिलाओं के साथ छेड़खानी एवं चैन स्नैचिंग की घटनायें न होने पाये, इस पर विशेष सतर्कता बरती जाय।

उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उन्हें या सम्बन्धित एसडीएम, सीओ को अवगत करायें, समस्या का तत्काल निस्तारण किया जायेंगा।

इस अवसर पर एएसपी अशोक वर्मा,एसडीएम आकाश सिंह, प्रबुद्ध सिंह व सौम्य मिश्रा, सीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्भ्रान्त लोग आदि मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor