कौशाम्बी,
डीएम ने की आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की विस्तृत समीक्षा,लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की ।
बैठक में डीएम ने अब तक बनाये गये आयुष्मान कार्डों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपेक्षित संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया कि डीएसओ एवं जिला पंचायतराज अधिकारी से समन्वय कर कोटेदारों के माध्यम से पात्र ग्रहस्थी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सहायकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दियें हैं।
उन्होंने मैनेजर वी0एल0ई0 को कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से नगर क्षेत्र के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला कार्यक्रम समन्वयक ओम त्रिपाठी को नगर क्षेत्र के लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें, ताकि लाभार्थियो का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाया जा सकें।