कौशाम्बी,
ADM ने मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी ADM अरूण कुमार गोंड ने सम्राट उदयन सभागार में मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में ARTO तारकेश्वर मल्ल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर दिनांक 23 जनवरी 2024 को मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
ADM ने मानव श्रृंखला निर्माण के सम्बन्ध में DIOS एस०एन० यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता, ई0ओ0 मंझनपुर एवं खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने ई0ओ0 मंझनपुर को साफ-सफाई एवं टै्रफिक इंस्पेक्टर को यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
उन्होंने जनपद की समस्त तहसीलों एवं ब्लॉकों में भी मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को भी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दियें।