कौशाम्बी,
CDO की अध्यक्षता में आयोजित हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक,पीएम,सीएम आवास,NRLM की हुई समीक्षा,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रविकिशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में शनिवार को साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई,बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0 आदि विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
बैठक में सुखराज बन्धु उपायुक्त(स्वतः रोजगार), मनोज कुमार वर्मा उपायुक्त(श्रम रोजगार)/परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, खण्ड विकास अधिकारी, चायल, सिराथू, कड़ा, समस्त ए0डी0ओ0 (आई0एस0बी0) चायल को छोड़कर तथा समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (ए0पी0ओ0) उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8938 लक्ष्य के सापेक्ष 7771 आवास एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में 541 के सापेक्ष 110 आवास तथा मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1625 लक्ष्य के सापेक्ष 1541 आवास एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1448 के सापेक्ष 645 आवासों को पूर्ण कराया गया है।
सीडीओ ने समस्त बीडीओ को सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर प्रगति में सुधार किया जाए। अपूर्ण आवासों को मानक के अनुसार शीघ्रता से पूर्ण कराएं। जिन लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त अवमुक्त नहीं की गयी है, उन्हें तत्काल धनराशि अवमुक्त की जाए। अन्यथा सम्बन्धित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में 90 दिन की मजूदरी मनरेगा के अन्तर्गत दी जाए।
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अन्नपूर्णा राशन की दुकान को एक सप्ताह में पूर्ण करते हुए आपूर्ति विभाग को हस्तान्तरित करना सुनिश्चित करें। गत वर्ष व वर्तमान वित्तीय वर्ष में चयनित अमृत सरोवर में प्राविधानित कार्य को पूर्ण करते हुए सभी अमृत सरोवर में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सभी ग्रामीण निर्धन परिवारों की महिला सदस्य को स्वयं सहायता समूह में जोड़ा जाए तथा मनरेगा व आवास के लाभार्थी परिवारों की महिला सदस्य की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।