सीडीओ ने किया गौशालाओं का निरीक्षण,गौशाला में पशुओं की संख्या में गोलमाल मिलने पर लगाई क्लास

कौशाम्बी,

सीडीओ ने किया गौशालाओं का निरीक्षण,गौशाला में पशुओं की संख्या में गोलमाल मिलने पर लगाई क्लास,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने रविवार को 03 अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों क्रमशः शमसाबाद, टेंगाई व शहजादपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

सीडीओ ने ग्राम पंचायत शमसाबाद विकास खण्ड सिराथू में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय में पाया गया कि आश्रय स्थल में लगातार 119 गोवंश माह जुलाई, 2023 से संरक्षित दिखाये जा रहे है, जबकि कुछ गोवंश नये भी आये है और कुछ गोवंशों की की मृत्यु भी हुयी है, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का अन्तर नहीं दिखाया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त गोवंश आश्रय में संरक्षित गोवंशों में धोखा-धड़ी की जा रही है।

वही गोवंश आश्रय स्थल बहुत की गन्दा पाया गया तथा उसके चारों तरफ जल का भराव पाया गया और गोबर का ढेर लगा हुआ था। इस सम्बन्ध में सीडीओ ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित की जाय।

ग्राम पंचायत टेंगाई विकास खण्ड सिराथू में बने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थिति सामान्य पायी गयी, परन्तु पूर्व में सूचना के उपरान्त भी गोवंश आश्रय स्थल में कर्मचारी उपस्थित नहीं पाया गया, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित कर्मचारी का वेतन रोके जाने का निर्देश सीडीओ द्वारा दिया गया।वही ग्राम पंचायत शहजादपुर विकास खण्ड कड़ा में बने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थिति सामान्य पायी गयी।

सीडीओ के निरीक्षण के दौरान डा0 राकेश कुमार उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी उपस्थित थे तथा सम्बन्धित गो-आश्रय स्थलों के पशुचिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor