डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों/फिनीशिंग कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों/फिनीशिंग कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दिए निर्देश,

यूपी।के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज,कादीपुर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों/फिनीशिंग कार्यों के प्रगति की विस्तृत जायजा लिया।

डीएम ने अकेडमिक बिल्डिंग,लैब एवं लेच्चर थियेटर के फिनीशिंग कार्यो के निरीक्षण के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए और टीम बढाकर शेष रह गये फिनीशिंग कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य गेट निर्माण,ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य एवं सड़क निर्माण कार्यां के निरीक्षण के दौरान विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।

डीएम ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की विस्तार शाखा के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्ययोजना बनाकर निर्माण कार्यों में और तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी निरीक्षण में निर्माण कार्यो/फिनीशिंग कार्यो में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जायेंगा।

उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-वन के0के0 श्रीवास्तव को नियमित निगरानी करते हुए निर्माण कार्यों/फिनीशिंग कार्यों को तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

परियोजना प्रबन्धक,निर्माण एजेन्सी वैस्कॉन सचिन महाडीक ने बताया कि अकेडमिक बिल्डिंग का ग्राउण्ड एवं प्रथम तल तथा गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल के शेष फिनीशिंग कार्यो को 20 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जायेंगा। उन्होंने बताया कि कुल 19 लिफ्ट लगाये जाने है,जिसमें 04 लिफ्ट लग गये है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष लिफ्ट लगाये जाने की कार्यवाही में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-वन के0के0 श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor