कौशाम्बी,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदीपन घाट और चरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया मार्च,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी संदीपनघाट तथा थाना प्रभारी चरवा द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स (SSB) व भारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत एरिया डोमिनेशन किया गया तथा निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया तथा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया ।
मतदान के दौरान बाहर से ड्यूटी हेतु आने वाले फोर्स के ठहरने के स्थानों की सुविधाओं का जायजा लिया गया ।