कौशाम्बी,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के।मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने उदयन सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं कम्यूनिकेशन प्लान बना लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं आदि का सत्यापन कर आख्या सम्बन्धित एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके कार्यो/दायित्वों यथा-पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन एवं मतदान के दिन आदि तथा वी0टी0आर0 एप्प की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न करायी जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम अरूण कुमार गोंड व प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।








