कौशाम्बी
आपसी भाई चारे का त्योहार ईद उल अज़हा (बकरीद) आज मनाया जा रहा है,पुलिस एवं प्रशासन की देखरेख एवं सुरक्षा में बकरीद की नमाज कोविड नियमो के अनुपालन में अदा की गई।पुलिस एवं प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से ईदगाह की निगरानी की।वही प्रशासनिक अधिकारी भी ईदगाहों एवं मस्जिदो का जायजा लेते रहे।