कौशाम्बी,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम,एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,स्थानीय लोगो से की वार्ता,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर बुधवार को डीएम राजेश कुमार रॉय एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया।निरीक्षण कर संबंधित अधि0/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान डीएम,एसपी ने आवागमन के मार्गों के विषय में पूछताछ की तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की एवं मतदान के महत्त्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान एसडीएम मंझनपुर एवं सीईओ मंझनपुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।