कौशाम्बी,
एएसपी के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान,कई का हुआ चालान,लोगो को किया गया जागरूक,
यूपी के प्रयागराज जोन अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध 03.04.2024 से 09.04.2024 तक चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को एसपी अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ थाना मंझनपुर एवं थाना कड़ाधाम क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग की गई।
इस दौरान बिना नम्बर प्लेट, ओवर लोड, बिना डीएल, बिना प्रपत्र, मादक पदार्थों का सेवन कर एवं ओवर स्पीड वाहन 03 पहिया 04 पहिया व ओवरलोड ट्रक तथा ऑटो रिक्सा/टेंपो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालो के विरूद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में यातायात पुलिस एवं जनपद के समस्त थानों की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।








