कौशाम्बी पुलिस सभागार में आयोजित हुआ सैनिक सम्मेलन एवम अपराध गोष्ठी,कर्मचारियों की सुनी गई समस्याएं

कौशाम्बी,

पुलिस सभागार में आयोजित हुआ सैनिक सम्मेलन एवम अपराध गोष्ठी,कर्मचारियों की सुनी गई समस्याएं,

यूपी के कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी की। जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए ।

अपराध गोष्ठी के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं जैसे सी०ए०पी०एफ०/पुलिस/पी०ए०सी० होमगार्ड्स के रूकने के लिए चिन्हित किये गये स्कूलों पर मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में समीक्षा , एफ०एस०टी०/एस०एस०टी० की ड्यूटी के अनुपालन के सम्बन्ध में समीक्षा ,शस्त्रों की जमा कराये जाने की स्थिति की समीक्षा गई, साथ ही थानो में लम्बित आईजीआरएस/शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा,जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में समीक्षा, गिरफ्तारी हेतु शेष पुरस्कार/माफिया गैंग पंजीकरण आदि के सम्बन्ध कृत कार्यवाही एवं नये माफिया/गैंग के चिन्हांकन की स्थिति की समीक्षा,डीजी परिपत्रों के अनुपालन की समीक्षा , हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सम्बन्ध में समीक्षा , अनावरण हेतु शेष हत्या, लूट, के अपराधों की समीक्षा , सम्मन, बीडब्लू, एनबीडब्लू, नोटिस के सम्बन्ध में प्रचलित अभियान में कृत कार्यवाही की समीक्षा,प्रचलित अभियान लम्बित विवेचना, सीएस/एफआर दाखिला में कृत कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई एवं जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान एएसपी अशोक कुमार वर्मा,जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व जनपद के गोष्ठी से सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor