प्रशिक्षण और मानदेय प्राप्त करने के बावजूद मतदान के दिन अनुपस्थित रहने वाले 166 कर्मचारियों पर कार्यवाई और वसूली की नोटिस

कौशाम्बी,

प्रशिक्षण और मानदेय प्राप्त करने के बावजूद मतदान के दिन अनुपस्थित रहने वाले 166 कर्मचारियों पर कार्यवाई और वसूली की नोटिस,

यूपी के कौशाम्बी जिले के प्रभारी अधिकारी (कार्मिक व प्रशिक्षण)/सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जनपद में विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों को मतदान अधिकारी/पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।

इन कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण भी दिया गया और प्रशिक्षण के उपरान्त श्रेणीवार मानदेय उनके खाते में भेजा गया। इसके बाद तृतीय रेण्डमाईजेशन के उपरान्त अन्तिम रूप से उनके कार्य के लिए आदेशित किया गया और इसके लिए मतदान से पूर्व उनके खाते में मानदेय भी भेज दिया गया, किन्तु लगभग 166 कार्मिक प्रशिक्षण-भत्ते प्राप्त करने के बाद भी नवीन मण्डी स्थल ओसा-मंझनपुर में प्रस्थान के समय उपस्थित नहीं हुए, जिससे उनके स्थान पर दूसरे कार्मिकों को नियुक्त कर मतदान केन्द्रों में भेजना पड़ा।

इस प्रकार इन कर्मचारियों ने निम्न प्रकार की अनिमिततायें की हैः-

1. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बावजूद आदेशों का उल्लंघन कर अनुपस्थित हुये।

2. बिना कार्य के शासकीय धनराशि (मानदेय) हड़पना।

3. मतदान कार्य में बाधा उत्पन्न करना।

ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर आरोप पत्र बनाकर भारत निर्वाचन आयोग को भेजने की तैयारी हो रही है, जिससे इनसे धनराशि वूसली हो सकें और उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा सकें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor