CDO ने विकास भवन स्थित कार्यालयो का किया आकस्मिक निरीक्षण,कई विभागों मे अनुपस्थित मिले कर्मचारी,कही कार्यालय में मिला ताला बंद

कौशाम्बी,

CDO ने विकास भवन स्थित कार्यालयो का किया आकस्मिक निरीक्षण,कई विभागों मे अनुपस्थित मिले कर्मचारी,कही कार्यालय में मिला ताला बंद,

यूपी जिले के सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने शुक्रवार को पूर्वान्ह 10ः30 बजे विकास भवन में स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए,जिन्हे नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सीडीओ ने सर्वप्रथम जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान अजय कुमार राय अपर सांख्यिकी अधिकारी एवं जितेन्द्र कुमार यादव कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये।कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी के निरीक्षण के दौरान दिलीप कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये तथा उनके कार्यालय में कार्यरत घनश्याम सिंह वरिष्ठ सहायक, अंशुमान सिंह वरिष्ठ सहायक, कौशलेश सिंह कनिष्ठ सहायक, समरीन फात्मा कनिष्ठ सहायक, शरद यादव कनिष्ठ सहायक एवं बचई लाल चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण के दौरान रवि शंकर द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित नहीं पाये गये तथा उनके कार्यालय में कार्यरत वेद प्रकाश ओझा ग्राम पंचायत अधिकारी सम्बद्ध व सुरेश कुमार, डी0पी0एम0 अनुपस्थित पाये गये।

इसी प्रकार कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के निरीक्षण के दौरान अश्वनी कुमार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उपस्थित नहीं पाये गये तथा उनके कार्यालय में कार्यरत गीता सक्सेना वरिष्ठ सहायक व नरेन्द्र तिवारी, कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में शिव मिलन सफाईकर्मी व रामयश सिंह सफाईकर्मी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सुधांशु शेखर जिला खाद्य विपणन अधिकारी उपस्थित नहीं पाये गये।

इसी प्रकार कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सुनीता मंडार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित नहीं पायी गयी।कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी में प्रेम सिंह, पत्रवाहक व घनश्याम मौर्य वाहन चालक अनुपस्थित पाये गये।कार्यालय सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई कौशाम्बी में संजय उपाध्याय, सर्वे अमीन अनुपस्थित पाये गये।कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण के निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मिक उपस्थित थे। कार्यालय मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के निरीक्षण के दौरान मौके पर ए0के0 सागर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी उपस्थित पाये गये तथा उनके कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मिक भी उपस्थित थे।

इसी प्रकार कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उपस्थित नहीं पाये गये तथा उनके कार्यालय में कार्यरत मनीष कुमार, स0वि0अ0, धर्मेन्द्र कुमार, आशुलिपिक व अनिल कुमार आकस्मिक अवकाश पर थें शेष सभी कार्मिक कार्यालय में उपस्थित पाये गये। कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के निरीक्षण के दौरान डी0एन0 प्रसाद, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता उपस्थित नहीं पाये गये तथा उनके कार्यालय में कार्यरत अनुपम कुमार, सी0ओ0 व मीना कुमारी वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय उपायुक्त(श्रम-रोजगार) में जितेन्द्र कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) अनुपस्थित पाये गये।कार्यालय जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन में दीपक मौर्या, डी0एस0एम0 व शनी कुमार पाण्डेय, डाटा आपरेटर अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कौशाम्बी उपस्थित नहीं पाये गये।कार्यालय, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग उपस्थित पाये गये तथा उनके कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मिक भी उपस्थित थे।

इसी प्रकार कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान नीरज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये तथा उनके कार्यालय में कार्यरत रामकृपाल, वरिष्ठ सहायक व राहुल कुमार श्रीवास्तव, चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित पाये गये।कार्यालय जिला सेवा योजना अधिकारी के निरीक्षण के दौरान गौतम घोष सहायक जिला सेवा योजना अधिकारी अनुपस्थित पाये गये तथा उनके कार्यालय में ताला बन्द पाया गया। कार्यालय जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, कौशाम्बी अनुपस्थित पाये गये तथा उनके कार्यालय में भी ताला बन्द पाया गया।

निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों को सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारियों व कार्मिकों का वेतन देय नहीं होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor