डीएम की अध्यक्षता में बाढ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न,डीएम ने दिए आवशक निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम की अध्यक्षता में बाढ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न,डीएम ने दिए आवशक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में उदयन सभागार में बाढ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई जगदीश लाल ने बताया कि विगत वर्षा में तहसील मंझनपुर एवं सिराथू की लगभग 48 गांव बाढ से प्रभावित रहें है। जनपद में कुल 25 बाढ चौकियां एवं 173 नाव (छोटी एवं बडी को मिलाकर) उपलब्ध है तथा 16 गोताखोर है।

डीएम ने अधिकारियो से कहा कि जनपद में वर्षा के समय अगर बाढ की सम्भावित स्थिति होती है तो सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने से सम्बन्धित गतिविधियों/कार्यवाहियों को क्रियान्वित करने के लिए पूर्व से ही कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित करें।

उन्होने एसडीएम को राजस्व विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही यथा- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, प्रभावित लोगों को राहत साम्रगी आदि उपलब्ध कराने एवं बाढ राहत शिविर के लिए स्थल चिन्हित करने आदि की कार्ययोजना समय से बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही छोटी एवं बडी को मिलाकर उपलब्ध 173 नावों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए कि कितनी नावें वर्तमान में संचालन की स्थिति में है।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समय से टेन्डर के कार्यो को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से सम्भावित बाढ के दृष्टिगत फसल की क्षति के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम अरूण कुमार गोंड,सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार,प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0यादव एवं सभी एसडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor