डीएम ने कौशाम्बी पर्यटन स्थल को एयरपोर्ट प्रयागराज से जोडने वाली निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने कौशाम्बी पर्यटन स्थल को एयरपोर्ट प्रयागराज से जोडने वाली निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने कार्यालय कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कौशाम्बी पर्यटन स्थल को एयरपोर्ट,प्रयागराज से जोडने वाली निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य कि प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में डीएम ने अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड  दया शंकर से फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित एसडीएम से समन्वय कर निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर सर्वप्रथम उन समस्याओं का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य मे तेजी से प्रगति लायी जाय।

उन्होंने एसडीएम चायल एवं मझनपुर को निर्देशित किया कि फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निस्तारण तत्काल कराया जाय तथा अधिशासी अभियन्ता को राजस्व से सम्बन्धित अपेक्षित जानकारी/रिकार्ड समय से उपलब्ध करायी जाय।

बैठक में अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दायरे में वन विभाग की 10.4 हेक्टेयर भूमि आ रही है,जिसके बदले में राजस्व विभाग द्वारा वन विभाग को अन्यत्र स्थान पर 07 हेक्टेयर एवं 03 हेक्टेयर की भूमि उपलब्ध करायी गयी थी, जिस पर वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें सम्पूर्ण 10.4 हेक्टेयर गैर वनभूमि या वह गैर वन भूमि जो 05 हेक्टेयर से कम न हो उपलब्ध करायी जाय,इस सम्बन्ध में डीएम ने एसडीएम को भूमि चिन्हित कर वन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं एसडीएम राहुल देव भट्ट व आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor