डीएम ने सी0वी0ओ0 को गो-आश्रय स्थलों में पेयजल, भूसा-चारा एवं धूप से बचाव की व्यवस्था उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने सी0वी0ओ0 को गो-आश्रय स्थलों में पेयजल, भूसा-चारा एवं धूप से बचाव की व्यवस्था उपलब्ध कराने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने सीएमओ डॉ0 ए0के0 सागर को निर्देशित किया है कि उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारियों को गो-आश्रय स्थलवार नामित करते हुए 06 जून 2024 से दिनांक 07 जून 2024 (02 दिवस) में जनपद के सभी स्थायी/अस्थायी गो-आश्रय स्थलों में पेयजल, भूसा-चारा एवं गोवंशों को धूप से बचाव की व्यवस्था आदि मूलभूत व्यवस्थाओं की भौतिक जॉच कराकर आख्या उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शीर्ष प्राथमिकता पर जनपद के सभी स्थायी/अस्थायी गो-आश्रय स्थलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के माध्यम से समस्त गो-आश्रय स्थलों में मूलभूत व्यवस्थाओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराते हुए आख्या 07 जून 2024 की सायं तक उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor