अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से योग कार्यक्रमों का किया जाय आयोजन:डीएम

कौशाम्बी,

“अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से योग कार्यक्रमों का किया जाय आयोजन:डीएम

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने उदयन सभागार में दशम् “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” (21 जून 2024) को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अक्षय लाल ने बताया कि दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को मनाया जाना है। इस वर्ष का थीम “योग स्वयं एवं समाज के लिए” है। जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुॅचाने के उद्देश्य से 15 जून से 21 जून 2024 तक योग सप्ताह मनाया जाना है। 15 जून को योग सप्ताह का शुभारम्भ किया जाना हैं।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर शासनादेश के अनुसार योग सप्ताह एवं “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” (21 जून 2024) को भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि योग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जाय। कार्यक्रम स्थल पर बैठने के लिए दरी/गद्दा आदि, पेयजल एवं साउण्ड सिस्टम, टी-शर्ट, बैनर आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाय। कार्यक्रम जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, माध्यमिक विद्यालयों, ग्राम पंचायतां में स्थित अमृत सरोवरों/प्राथमिक विद्यालयों, ऐतिहासिक महत्व के स्थलों एवं नदी के तट आदि स्थानों पर आयोजित किया जाय।

उन्होंने योग से सम्बन्धित संस्थाओं एवं योग प्रशिक्षकों से समन्वय कर सहयोग प्राप्त करते हुए जन-सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम आयोजित कराने तथा योग कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स “आयुष कवच एप” पर अपलोड करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, टेंवा में किये जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लिया जाय।

बैठक में सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor