डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा,लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा,लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में डीएम ने वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन ईंट भट्ठों का पंजीकरण नहीं हुआ है, उन सभी ईंट भट्टों का पंजीकरण भी सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली में और प्रगति लाने तथा अवैध शराब के विरूद्ध नियमित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने परिवहन, खनन एवं विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को राजस्व वसूली में प्रगति लाने तथा और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दियें।

उन्होंने नगर निकाय की राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान सभी अधिशासी अधिकारियों को वार्डवार घरों का सर्वे कराने के निर्देश दियें। उन्होंने वाणिज्यकर, परिवहन, आबकारी, खनन, विद्युत एवं वन विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को नियमित रूप से प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दियें।

डीएम ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारो को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर आर0सी0 का मिलान कराते हुए आर0सी0 वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलवार 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर आर0सी0 वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारो को मानक के अनुसार राजस्व वादों का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि 05 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय।

उन्होंने भू-माफियाओ को चिन्हित कर कार्यवाही करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सभी अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता न पाये जाने पर नोडल अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओ का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, जिससे फरियादियां को इधर-उधर न भटकना पडे़। उन्हांने आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्रों के आवेदनों को समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

बैठक में एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह, सभी एसडीएम एवं तहसीलदार मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor