सीडीओ ने अपूर्ण आवासों को 30 जून तक पूर्ण कराने,अमृत सरोवर में प्राविधानित कार्य को पूर्ण कराते हुए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने अपूर्ण आवासों को 30 जून तक पूर्ण कराने,अमृत सरोवर में प्राविधानित कार्य को पूर्ण कराते हुए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रविकिशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0 आदि विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

सीडीओ ने समीक्षा के दौरान पाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 316 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 121 आवास अभी भी अपूर्ण हैं। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन आवासों में टेक्निकल समस्या है, उन आवासों को छोड़ते हुए शेष आवासों को दिनांक 30 जून, 2024 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। जिन लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त अवमुक्त नहीं की गयी है, उन लाभार्थियां को तत्काल धनराशि अवमुक्त की जाय, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित कार्मिक के विरुद्ध कार्यवाही की जायेंगी।पति की मृत्योपरान्त निराश्रित महिला (18 वर्ष से 40 वर्ष) को सम्मिलित किए जाने के लिए पात्र निराश्रित महिलाओं की सूची अविलम्ब तैयार कर लिया जाय, जिससे पात्र निराश्रित महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास का आवंटन किया जा सकें।

सीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन गत वर्ष व वर्तमान वित्तीय वर्ष में चयनित अमृत सरोवर में प्राविधानित कार्य को पूर्ण कराते हुए सभी अमृत सरोवर में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सभी ग्रामीण निर्धन परिवारों की महिला सदस्य को स्वयं सहायता समूह में जोड़ा जाय तथा मनरेगा व आवास के लाभार्थी परिवारों की महिला सदस्य की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन के सभी लंबित आवेदनों की जांच कराकर एक सप्ताह में सम्बन्धित कार्यालय में आवेदन प्रेषित करें। दिनांक 15 जून, 2024 से 21 जून, 2024 से समस्त ग्राम पंचायतों में योग सप्ताह का आयोजन किया जाना है। सभी अधिकारी इसकी तैयारी कर लें।

बैठक में उपायुक्त(स्वतः रोजगार) सुखराज बन्धु, उपायुक्त(श्रम रोजगार)/परियोजना निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री नीरज कुमार, समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (ए0पी0ओ0) तथा बी0एम0एम0 (एन0आर0एल0एम0) उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor