सीडीओ ने ग्राम पंचायत रामपुर सुहेला एवं नॉदेमई में ससुर खदेरी नदी की खुदाई/ जीर्णोद्धार कार्य का किया भौतिक निरीक्षण

कौशाम्बी,

सीडीओ ने ग्राम पंचायत रामपुर सुहेला एवं नॉदेमई में ससुर खदेरी नदी की खुदाई/ जीर्णोद्धार कार्य का किया भौतिक निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने ग्राम पंचायत-रामपुर सुहेला में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहें कार्य-बनवारी के खेत से राम सुमेर के खेत तक ससुर खदेरी नदी की खुदाई/जीर्णोद्धार कार्य का भौतिक निरीक्षण किया।

सीडीओ के निरीक्षण के दौरान मौके पर 90 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गए। खण्ड विकास अधिकारी, सिराथ्ू  भावेश शुक्ला ने सीडीओ को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्य को 750 मीटर लम्बाई में कराया जायेंगा, वर्तमान में कुल 150 मीटर तक कार्य कराया जा चुका हैं एवं शेष कार्य जारी है। कार्य की कुल प्राक्कलित लागत 8.13 लाख है, जिसमें 3317 मानव दिवस सृजित करने का प्रावधान हैं।

नदी पुनरुद्धार में औसतन 10 मीटर चौड़ाई और ढलान के अनुसार औसतन 1.6 मीटर गहराई तक खुदाई करायी जा रहीं है और 1.20 मीटर का दोनों तरफ बंधा तैयार किया जा रहा है, जिसके उपरान्त नदी में जल धारण क्षमता और वर्ष भर पानी की उपलब्धता बनाये रखने में मदद मिलेगी। जंगली जानवरों, पशु पक्षियों एवं किसानो को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बनी रहेंगी। नदी पुरुद्धार से जहाँ एक ओर मानव दिवस सृजन कर अकुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, वही दूसरी ओर जल संरक्षण तथा विलुप्त प्राय नदी को पुनर्जीवित भी किया जा रहा हैं।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी राजमणि भारतीया, ग्राम प्रधान बड़ेलाल, ग्राम रोजगार सेवक शिवबाबू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

इसके पश्चात सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत-नॉदेमई में भी मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहें ससुरे खदेरी नदी की खुदाई/जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मौके पर लगभग 40 मनरेगा श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये।

खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र ने बताया कि अब तक 1200 मीटर तक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नदी पुनरुद्धार में औसतन 10 मीटर चौड़ाई और ढलान के अनुसार औसतन 1.6 मीटर गहराई तक खुदाई करायी जा रही है और 1.20 मीटर का दोनों तरफ बंधा तैयार किया जा रहा है।

सीडीओ ने निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए समय से कार्य गुणवत्तापूर्ण नियमानुसार कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने उपायुक्त(श्रम-रोजगार) मनोज कुमार वर्मा को निरन्तर अनुश्रवण करने के भी निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा) जयचन्द्र पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor