प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारते हुये प्रशिक्षणार्थियों को अधिकाधिक संख्या में सेवायोजित कराने के निर्देश

कौशाम्बी,

प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारते हुये प्रशिक्षणार्थियों को अधिकाधिक संख्या में सेवायोजित कराने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जिला कौशल विकास योजना (डी0एस0डी0पी0) तैयार किये जाने के लिए जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम ने कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारते हुये प्रशिक्षणार्थियों को अधिकाधिक संख्या में सेवायोजित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 मे प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे कोर्सों के चयन का सुझाव दिया जाय, जिससे जनपद के युवाओं को अधिकाधिक संख्या में सेवायोजित कराया जा सकें।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला कौशल समिति के सदस्य एवं अनुबन्धित संस्थाओं के प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor