एडीएम ने की अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा,प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा दिलाने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

एडीएम ने की अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा,प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा दिलाने के दिए निर्देश,

युपी के कौशाम्बी एडीएम अरूण कुमार गोंड ने उदयन सभागार में अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में संयुक्त निदेशक, अभियोजन ने अप्रैल-मई माह के कार्यवृत्त प्रस्तुत किये, जिसमें यह पाया गया कि सत्र-न्यायालय में निस्तारित मुकदमों में सजा का प्रतिशत कम है तथा अधिकांश जमानत स्वीकृत हुई है, जिस पर उन्होंने प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दियें।

एडीएम ने सभी अभियोजन अधिकारी एवं शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि प्रभावी पैरवी करते हुए अधिक से अधिक सजा दिलायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने अभियोजन अधिकारियां को गैगेस्टर ऐक्ट, एस0सी0/एस0टी0, महिला उत्पीड़न और पाक्सों के मामलों में विशेष ध्यान देते हुए प्रभावी पैरवी करने के भी निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor