प्राथमिक विद्यालय दीवर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर

कौशाम्बी

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर बुधवार को  मंझनपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दीवार कोतारी में विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ने की। शिविर में  प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ने उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना, प्रवासी मजदूरों,वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवम कोविड से सुरक्षा व टीकाकरण के लिए लोगो को जागरूक किया।शिविर का संचालन मनमोहन मिश्र द्वारा किया गया।उन्होंने शिविर में आये हुए लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत एवम कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी दी।बाल संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor