परिषदीय विद्यालयो में नव-प्रवेशित बच्चों का डीएम ने किया नवीन प्रवेश डिजिटल रजिस्टर में अपने हाथो से एंट्री 

कौशाम्बी,

परिषदीय विद्यालयो में नव-प्रवेशित बच्चों का डीएम ने किया नवीन प्रवेश डिजिटल रजिस्टर में अपने हाथो से एंट्री,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त 1089 परिषदीय विद्यालयों एवं 8 कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा प्रवेश उत्सव को भव्य रूप देते हुए विद्यालयों को फूल, पत्तों, रंगोली एवं गुब्बारों आदि से सजाया गया तथा विद्यालय में आने वाले नव-प्रवेशित बच्चों को रोली-चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया गया।

डीएम मधुसूदन ने प्राथमिक विद्यालय बबुरा एवं प्राथमिक विद्यालय समदा का निरीक्षण कर टैबलेट में ऑनलाइन उपस्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने एवं अभिभावकों से नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की तथा स्वयं अपने हॉथ से बच्चों का नवीन प्रवेश डिजिटल रजिस्टर में किया।

सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कम्पोजिट विद्यालय कादीपुर (1-8), कम्पोजिट विद्यालय रोही, प्राथमिक विद्यालय पल्हाना उपरहार एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्कूल चलो अभियान क्रार्यक्रम तथा विशेष संचारी रोग अभियान व वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। सीडीओ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर नव प्रवेशित कक्षा-1 के दिव्यांशी व माही को माला पहनाकर स्वागत किया। बच्चों को रूचिकर भोजन खीर, हलवा आदि का वितरण किया गया।

जनपद स्तरीय/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, जिला समन्वयक, डायट व ए0आर0पी0 द्वारा आवंटित विद्यालयों में उपस्थित होकर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया गया।कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor