डीएम ने कानूनगों एवं लेखपालों के साथ बैठक कर राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों/विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने कानूनगों एवं लेखपालों के साथ बैठक कर राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों/विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तहसील चायल सभागार में तहसील के समस्त कानूनगों एवं लेखपालों के साथ बैठक की।बैठक में डीएम ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों/विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम समाज एवं तालाब आदि सरकारी भूमि पर कब्जा न होने पाये, कब्जे की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने लेखपालों से कहा कि धारा-24 के मामलों पर आख्या शीघ्र उपलब्ध करायी जाय, जिससे अग्रिम कार्यवाही समय से की जा सकें। उन्होंने कानूनगों एवं लेखपालों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रणनीति बनाकर क्षेत्र में प्राप्त शिकायतों को निस्तरित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़ एवं तहसीलदार पुष्पेन्द्र गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor