कौशाम्बी,
डीएम के आकस्मिक निरीक्षण में बीडीओ एवं एडीओ (पं0) पाए गए अनुपस्थित,कारण बताओं नोटिस जारी,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय,मंझनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।आकस्मिक निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी,मंझनपुर देवेंद्र कुमार ओझा एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), मंझनपुर कमलाकांत मिश्र अनुपस्थित पाये गये।
शासन द्वारा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें जनसामान्य की शिकायतों का गुणवत्तपरक निस्तारण किया जाना है। कार्यालय में अनुपस्थित रहना और जनसुनवाई न करना शासन की मंशा के प्रतिकूल है।
डीएम ने खंड विकास अधिकारी मंझनपुर एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत),मंझनपुर को निर्देशित किया है कि कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान् अनुपस्थित पाये जाने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण तत्काल उपलब्ध करायें, कि क्यो न आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जाय।
डीएम ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यालय दिवस में कार्यालय में उपस्थित रहकर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई कर आमजन की शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।