डीएम ने की परिषदीय विद्यालयो में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी कराये जाने के लिए मेडिकल असिस्मेण्ट कैम्प की तैयारी की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम ने की परिषदीय विद्यालयो में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी कराये जाने के लिए मेडिकल असिस्मेण्ट कैम्प की तैयारी की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ परिषदीय विद्यालतो में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी कराये जाने के सम्बन्ध में मेडिकल असिस्मेण्ट कैम्प की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक की।

बैठक में बीएसए ने बताया कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी कराये जाने, अल्प दृष्टि दोष से प्रभावित विद्यार्थियो को चश्में तथा अन्य विद्यार्थियों को सहायक उपकरण/यन्त्र उपलब्ध कराये जाने के लिए अभियान का संचालन किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दियें गये हैं। उन्होंने बताया कि गतवर्ष स्क्रीनिंग में अल्प दृष्टि दोष से प्रभावित पाये गये विद्यार्थियों के नेत्र दृष्टि स्क्रीनिंग 31 जुलाई 2024 तक किया जाना है।

इसी प्रकार मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा जन्मजात दोष से रेफरल विद्यार्थियों एवं समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत बच्चों का 31 अगस्त 2024 तक कैम्प लगाकर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किये जाने के निर्देश दियें गये हैं। सीएचसी पर बच्चों की दृष्टि स्क्रीनिंग के बाद चिन्हित बच्चों को 30 सितम्बर तक चश्मा उपलब्ध कराया जाना हैं।

डीएम ने सीएमओ को कैम्प लगाकर दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चो का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र समस्त औपचारिकताओ को पूर्ण कराते हुए शीघ्र जारी किये जाने की कार्यवाही की जाय।

बैठक में सभी एबीएसए सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor