कौशाम्बी,
डीएम के सख्त आदेश पर खनिजों के अवैध परिवहन में पकड़े गए चार वाहनों के परमिट एवं ड्राइवर के लाइसेंस किए गए निरस्त,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार जिला खनन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय ने अवगत कराया है कि दो या दो से अधिक बार खनिजों के अवैध परिवहन में पकड़े गए 04 वाहनों-UP 70 FT9737, UP 90 AT 6073, UP 96T 4996 तथा UP 70 HT 0025, जो थाने में खड़ी थी, उनसे जुर्माना वसूलने के पश्चात वाहनों के परमिट एवं ड्राइवरों के लाइसेंस सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं।
डीएम ने अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जिला खनन अधिकारी एव ARTO को नियमित रूप से खनिजों का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।