कौशाम्बी,
डीएम ने की हर घर नल से जल के तहत कराये जा रहें कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचीबद्ध फर्मों द्वारा हर घर नल से जल के तहत कराये जा रहें कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने एजेन्सी के अधिकारियों से कहा कि ग्रामों में हर-घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने आदि कार्यों की जानकारी ग्रामवासियों को दी जाय तथा कार्य अवधि में ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कार्य पूर्ण होने आदि की जानकारी भी दी जाय। इसके साथ ही गावों में कार्य की जानकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को देते हुए कार्य की पूरी रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जाय।
उन्होंने सभी सहायक अभियंता/अवर अभियंता, जल निगम को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हर-घर नल योजना के तहत कराये जा रहें कार्यों की निगरानी करें तथा ओवरहेड टैंक, सड़क ठीक कराने, सोलर प्लान्ट की प्रगति एवं कनेक्शन व जलापूर्ति आदि की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायी जायं। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को मानक के अनुसार निर्धारित समय में ठीक कराया जाय, ताकि सड़क से सम्बन्धित कोई भी शिकायत न आने पाये।
डीएम ने अधिशासी अभियंता,जल निगम से कहा कि सभी सहायक अभियंता/अवर अभियंता के मोबाइल नम्बर विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों की दीवार पर चस्पा कराया जाय, जिससे ग्रामवासी संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकें। उन्होंने विकास खण्डवार सोलर प्लान्ट लगाये जाने की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सोलर प्लान्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम जयपाल सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर-घर नल योजना के तहत फर्म जेएमसी 275 गॉव एवं बाबा जी ए इन्फ्रा 351 गॉव में कार्य कर रहीं हैं।