एडीएम ने राज्य व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के तहत ITI चलों अभियान के सम्बन्ध में की बैठक

कौशाम्बी,

एडीएम ने राज्य व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के तहत ITI चलों अभियान के सम्बन्ध में की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम (वि0/रा0) एरन कुमार गोंड ने डीएम कार्यालय कक्ष में राज्य व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के तहत आई0टी0आई0 चलों अभियान प्रवेश के सम्बन्ध में बैठक की।बैठक में एडीएम ने सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर आई0टी0आई0 चलों अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दियें।

उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने ब्लाकों में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर बच्चों को आई0टी0आई0 में प्रवेश के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो कक्षा-08 एवं कक्षा-10 की पढाई करने के बाद आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर रहें है उन्हें रोजगार परक शिक्षा आई0टी0आई0 में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करें।

बैठक में प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 रूद्र प्रताप गौतम ने बताया कि राज्य व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के तहत कक्षा-08 एवं कक्षा-10 उत्तीर्ण करने के उपरान्त जनपद में संचालित विभिन्न इंजीनियरिंग तथा नॉन इंजीनियरिंग व्यवसाय के लिए बेवसाइट www.scvtup.in दिनांक 04 अगस्त 2024 तक पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश लें सकतें हैं।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा, जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी-सिराथू, नेवादा, कड़ा एवं सरसवां, जिला कौशल प्रबन्धक  दीपक मौर्य, आईटीआई कार्यदेशक रोहित मिश्रा तथा अनुदेशक अंकुर गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor