कौशाम्बी,
न्याय की गुहार लगाने के लिए आफिस के बाहर खड़ी थी महिला,डीएम ने देखा और जानकारी लेकर एसओ को लगा दिया फोन,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा प्रतिदिन कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिये जा रहें हैं।
डीएम मंगलवार को अपरान्ह लगभग 3ः30 बजे कार्यालय से आवास जाने के लिए बाहर निकलें तो फरियादी रन्नों देवी निवासिनी ग्राम-कोरीपुर थाना-पश्चिम शरीरा प्रार्थना पत्र लेकर बाहर खड़ी थी।
डीएम ने तुरन्त फरियादी के पास जाकर समस्या पॅूछा, तो उसने प्रार्थना-पत्र देते हुए बताया कि गॉव के ही कुछ व्यक्तियों (विपक्षीगण) ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर चोटिल कर दिया है तथा धमकी भी दी जा रहीं है, जिस पर डीएम ने थाना प्रभारी पश्चिम शरीरा से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।