कौशाम्बी,
डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने नेवादा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम घूरी का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार ने डीएम के निर्देश पर नेवादा ब्लॉक के घूरी ग्राम का आकस्मिक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान मौके पर DYCMO डॉ अजय कुशवाहा एवं CHC चायल के अधीक्षक डा० ललिता सिंह भी मौजूद थे।ग्राम में नेवादा PHC की रोस्टरवार चिकित्सक की टीम तथा सभी आशा, आशा संगिनी भी उपस्थित थी । इसके साथ ही जनपद स्तरीय संक्रामक रोग नियंत्रण टीम भी मौजूद रहकर निरोधात्मक कार्य कर रही थी।
सीएमओ ने गाँव के लोगों को हाथ धोने, क्लोरिन का प्रयोग तथा ORS घोल बनाने के संबंध में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि एक मरीज जो उल्टी दस्त से ग्रसित था,उसे 108 Ambulance के द्वारा CHC सराय अकिल संदर्भित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकीय टीम कल से ही गाँव में कैम्प किए हैं, मरीजों का इलाज व आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल एवं चायल में संदर्भित कर रहे हैं। इस समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल में 14 मरीज तथा चायल पर 3 मरीजों का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं एवं स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उम्मीद है आज सायं तक 7-8 मरीज को Recovery के पश्चात् छुट्टी दे दी जायेगी।
सीएमओ द्वारा टीम के साथ ग्राम का निरीक्षण किया गया। गांव में साफ सफाई के साथ ही जलजमाव के निकासी का कार्य किया जा रहा है। पूरे गांव में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।