डीएम ने CHC सराय अकिल का किया औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,एएनसी जॉच को और सुदृढ़ बनाये जाने के दियें निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने CHC सराय अकिल का किया औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,एएनसी जॉच को और सुदृढ़ बनाये जाने के दियें निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय अकिल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित पायें गये।डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की उपस्थिति, ओपीडी कक्ष, आईपीडी लैब, फार्मेसी, आयुष्मान एवं डिलेवरी कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया।

उन्होंने डॉक्टरो को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने वहॉ पर उपस्थित महिला डॉक्टरों से महिलाओं के इलाज सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुए एएनसी जॉच को और सुदृढ़ बनाये जाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने महिला डॉक्टरों से कहा कि महिलाओं को एएनसी-एच एवं आरपी के बारे में भी जागरूक किया जाय। उन्होंने अस्पताल में रिकार्ड मेंटीनेन्स करने के लिए और अधिक ध्यान देने के लिए कहा तथा इनीमिया वार्ड को और अच्छे ढंग से चलाने के भी निर्देश दियें।

इसके साथ ही उन्होंने डेंगू मरीजों के बारे में पूछ-तॉछ कर जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि सराय अकिल क्षेत्र में अभी डेगूं से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं मिला है। उन्होंने लेबर रूम के डिलेवरी रजिस्टर को चेक किया, जो कि संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर पायी गई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor