कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन कुटी में तहसीलदार व एसओ कोखराज ने साधुओं के साथ बैठक की। पूर्व में हुए विवाद को देखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के निर्देश दिए। साधुओं के साथ अधिकारियों ने बैठक कर सभी से स्थिति की जानकारी ली और कहा कि त्योहार पर कोई विवाद न होने पाये। जिस पर सभी साधुओं ने आपस मे कोई विवाद न होने की बात कही और आपस में मिलकर कृष्णजन्माष्टमी के त्योहार को हर्ष उल्लासपूर्ण मनाने का निर्णय लिया। मौक़े पर कानून गो चन्द्र भूषण तिवारी,इंस्पेक्टर महेश चंद्र, कानून गो रियाज अहमद,लेखपाल अमन पटेल,मानसिंह, महंत सत्यनारायण दास महाराज,मुलानन्द, मथुरादास, जग्गूदास,अमरदीप दास, रामकृपाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।








