त्यौहारों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

कौशाम्बी,

त्यौहारों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास,

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज भानु भास्कर के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम गौतम के मार्गदर्शन और एसपी कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विगत एक सप्ताह से पुलिस लाइन्स में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को फाइनल रिहर्सल किया गया। अभ्यास के दौरान, पुलिस द्वारा की जाने वाली छोटी- मोटी त्रुटियों को भी सुधारा गया।

दंगा नियंत्रण की कार्यवाही सदैव चुनौतीपूर्ण रही है। एसपी ने निर्देश दिया कि जनसमूह के किसी भी आयोजन के संबंध में उच्च स्तर की सूचना तंत्र विकसित करना आवश्यक है ताकि जनता में उपस्थित लोगों के मनोभाव को समझा जा सके। यदि भीड़ किसी भ्रम अथवा अफवाह के कारण उत्तेजित होती है, तो नगरिक पुलिस का कर्तव्य है कि उन्हें समझा-बुझाकर शांत करे। किन्हीं अपरिहार्य स्थितियों में ही न्यूनतम बल प्रयोग कर विधिक कार्रवाई की जाए। दंगा नियंत्रण के दौरान, प्राथमिकता के रूप में फायर ब्रिगेड द्वारा पानी का छिड़काव, अश्रु गैस का प्रयोग, और आवश्यकता अनुसार बेंत का प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया जाता है। विषम परिस्थितियों में जान-माल की सुरक्षा हेतु अग्नि अस्व का प्रयोग भी आवश्यक हो सकता है।

दंगा नियंत्रण में घायल लोगों के तत्काल उपचार की व्यवस्था की जाती है और मौके पर पुलिस बल तैनात करते हुए यह सुनिश्चित किया जाता है कि आगे कोई समस्या उत्पन्न न हो। शासन और पुलिस मुख्यालय स्तर से समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु यह अभ्यास किया गया। पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण से संबंधित भारतीय दंड संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता और पुलिस रेगुलेशन के विधिक प्रावधानों की जानकारी भी दी गई। अभ्यास के दौरान, पुलिस कर्मियों ने बुलेटप्रूफ जैकेट, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, बेंत, और टियर गैस के उपकरण आदि का उपयोग किया, जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना विकसित हो सके।

आज ही संपूर्ण जनपद में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत तुरंत पुलिस बल पहुँचाने और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी अभ्यास किया गया थानों के PA सिस्टम को भी चेक किया गया।

अभ्यास के दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अतिरिक्त एडीएम, एएसपी, सभी एसडीएम, सीओ, एलआईयू, फायर सर्विस, जोनल दंगा नियंत्रण टीम, और सभी थानों के महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor