टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत जिला,तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियो द्वारा टीबी के 227 मरीजो को गोद लेकर किया गया पोषण पोटली का वितरण

कौशाम्बी,

टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत जिला,तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियो द्वारा टीबी के 227 मरीजो को गोद लेकर किया गया पोषण पोटली का वितरण,

प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 में भारत को क्षय रोग मुक्त कराने के संकल्प एवं मुख्यमंत्री योगी की घोषणा टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त उ०प्र० 2025 के परिपालन में डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने 02 टी0बी0 मरीज-काजल देवी निवासी ओसा मंझनपुर एवं मो० सैफ निवासी नयानगर मंझनपुर को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली वितरित कर अगले साल 2025 के लिए जनपद के टी०बी० उन्मूलन कार्यक्रम को नई गति प्रदान की।

इसी प्रकार एडीएम (वि०/रा0) अरूण कुमार गौड द्वारा 02 टी0बी0 मरीज वन्दना तिवारी निवासी ग्राम-नारा एवं मोनू कुमार निवासी ग्राम-डोडापुर कुरामुरीदन सिराथू तथा एडीएम (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह द्वारा 02 टी0बी0 मरीज-अनीता देवी निवासी ग्राम-गौहानीकला मूरतगंज एवं आयुष्मान यादव निवासी ग्राम-गौहानी लोकीपुर मूरतगंज को गोद लेते हुए पोषण पोटली का वितरण किया गया।

इसी कम मे जनपद के अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी द्वारा टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया गया। अधिकारियो द्वारा टीबी मरीजो के इलाल के साथ-साथ छः माह तक चलाये जाने वाली दवा की निरन्तरता एवं उनके पोषण पर भी ध्यान रखा जायेंगा।

डीएम मधुसूदन हुल्गी के अथक प्रयास से आज समस्त जिलास्तरीय, तहसील स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियो द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के 112 बच्चो एवं 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 115 टीबी मरीज कुल टीबी के 227 मरीजो को पोषण पोटली का वितरण किया गया।

शासन की मंशा के अनुरूप डीएम द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियो द्वारा समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों से अपील की गयी कि इस मुहिम में आगे आकर निःक्षय मित्र बनें एवं टीबी रोग को जड़ से मिटाने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor