डीएम ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता द्वारा पद के दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर जारी की प्रतिकूल प्रविष्टि

कौशाम्बी,

डीएम ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता द्वारा पद के दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर जारी की प्रतिकूल प्रविष्टि,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन  हुल्गी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता  राजेन्द्र प्रसाद को अपने पदीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने, विभागीय कार्यों में रूचित न लेने तथा अधीनस्थों के कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण न करने के कारण खरीफ वर्ष में धान खरीद सहित अन्य विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया।

डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया गया, जिस पर अधिकारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने, विभागीय कार्यों में रूचि न लेने तथा अधीनस्थों के कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण न करने के कारण खरीफ वर्ष में धान खरीद सहित अन्य विभागीय कार्यों में रूचि न लेने पर उन्होंने सख्त कार्यवाही करते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया।

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत क्रय एजेन्सी पी०सी०एफ० के 07 तथा यू०पी०एस०एस० के संचालित 06 केन्द्रों द्वारा बहुत कम खरीद 29 एवं 21 प्रतिशत की गयी, जिसके कारण जनपद की खरीद का प्रतिशत अत्यन्त खराब होने से सीएम डैशबोर्ड पर “डी“ रैंकिंग प्राप्त हुई। जिला खरीद अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सहकारिता विभाग की क्रय एजेन्सी पी०सी०एफ० एवं यू०पी०एस०एस० द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष क्रमशः 2.01 एवं 234 प्रतिशत की ही खरीद की गयी थी, जबकि जनपद की कुल खरीद 606 प्रतिशत है, सम्बन्धित केन्द्रों द्वारा की जा रही धान खरीद में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये थे, किन्तु इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिला खरीद अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पी०सी०एफ० के धान क्रय केन्द्र बी०पेक्स पश्चिम शरीरा तथा बी०पैक्स बैरमपुर के निरीक्षण में पायी गयी कमियों के सन्दर्भ में स्पष्टीकरण चाहा गया था, किन्तु स्पष्टीकरण का जवाब प्रस्तुत नहीं दिया गया।

डीएम की अध्यक्षता में 05.12.2024 को सम्पन्न हुई धान खरीद की समीक्षा बैठक में पी०सी०एफ० के 02 कय केन्द्रों बी०पेक्स अझुवा एवं बी०पैक्स बैशकांटी पर दैनिक धान खरीद शून्य पाए जाने एवं यू०पी०एस०एस० द्वारा 04 चावल मिलों से अनुबन्ध की कार्यवाही पूर्ण नहीं किए जाने की स्थिति में जिला खरीद अधिकारी द्वारा चेतावनी जारी की गयी, किन्तु केन्द्रों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे पी०सी०एफ० एवं यू०पी०यू०पी०एस०एस० के केन्द्रों द्वारा धान खरीद पूरी स्वेच्छाचारिता से की गयी, जिससे जिला खरीद अधिकारी का इन पर कोई नियंत्रण न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

सीडीओ द्वारा 10 अक्टूबर, 2024 को प्रात 10.40 बजे किए गए निरीक्षण में सहकारी समिति ओसा बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सह समिति लिमिटेड तथा सहकारी समिति इब्राहीमपुर विकास खण्ड मंझनपुर बन्द पायी गयीं थी, कृषक उर्वरक लेने के लिए केन्द्र खुलने की प्रतीक्षा करते रहे। जिस पर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया गया, जिसका सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता समुचित जवाब नहीं दिया गया।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर निरन्तर अनुश्रवण एवं निगरानी करते हुए विभागीय कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने तथा जनपद मुख्यालय में आवासित रहने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था, किन्तु अधिकारियों द्वारा उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

डीएम द्वारा समितियों में उर्वरक का प्रेषण, वितरण एवं उपलब्धता के सन्दर्भ में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें परिलक्षित तथ्यों यथा समितियों के सचिवों द्वारा स्वेच्छापूर्ण ढंग से उर्वरक का वितरण करना, समितियों को उर्वरक आवंटन में नियमों का पालन न करना, समितियों में उर्वरक की अपेक्षित उपलब्धता सुनिश्चित कराने में बरती जा रही लापरवाही एवं उदासीनता, के सन्दर्भ में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह अक्टूबर-2024 का वेतन भी अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध किया गया. किन्तु अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं लाया गया।

सीडीओ द्वारा विकास खण्ड नेवादा के कृषक  महेश मिश्र द्वारा शिकायत की गयी कि ब्लाक नेवादा सोसाइटी के सचिव द्वारा मिलीभगत करके 15.11.2024 को अवकाश के दिन प्रातः एक ट्रैक्टर उर्वरक विक्रय के लिए भेजा गया था, की जाँच करके सचिव पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु अभी तक कृत कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया।

विभिन्न पत्रों के माध्यम से किसानों की उर्वरक सम्बन्धी समस्याओं के प्रति सजग रहने, आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मनमाने ढंग से बन्द पायी गयीं। साधन सहकारी समितियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने और जनपद के लिए प्राप्त आवंटन के सापेक्ष उर्वरक का उठान सुनिश्चित कराकर सहकारी समितियों को प्रेषित कराने के लिए निर्देशित किया गया था कि रबी सीजन के प्रारम्भ में किसानों को आवश्यक मात्रा में उर्वरक मिलने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो एवं समितियों का आकस्मिक निरीक्षण/मॉनीटरिंग करते रहें, किन्तु बार-बार निर्देशित करने/चेतावनी देने के बावजूद भी कार्यप्रणाली पर कोई सुधार नही लाने पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता द्वारा विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करने एवं सी०एम०डैशबोर्ड में खराब रैंकिंग के कारण जनपद की छवि खराब हुई है।

डीएम ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता  राजेन्द्र प्रसाद को वर्णित सभी तथ्यों के सम्बन्ध में एक सप्ताह के अन्दर कारण बताओ नोटिस प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। एक सप्ताह के अन्दर जवाब ने देने पर आपके विरूद्ध पदीय दायित्वों का सम्यक् निर्वहन न करने, विभागीय कार्यों में रूचि न लेने एवं अधीनस्थों के कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण न करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करने के सम्बन्ध में विभागीय कार्यवाही करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया जायेंगा, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor