कौशाम्बी
डीएम ने एसडीएम के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन, देखे लिस्ट,
डीएम सुजीत कुमार ने जिले की तीन तहसील एवम अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के कार्यक्षेत्रों में परिवर्तन किया है।डीएम ने चायल एसडीएम रही ज्योति मौर्य को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय बनाया है।वही राजेश कुमार श्रीवास्तव को मंझनपुर से चायल का एसडीएम बनाया है।सिराथू एसडीएम रहे प्रखर उत्तम को मंझनपुर का चार्ज दिया हौ।राजेश चंद्रा को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय से सिराथू का एसडीएम बनाया है।








